• Fri. Dec 5th, 2025

जाली रजिस्ट्रियां करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, केस दर्ज

13 जून लुधियाना : सब-रजिस्ट्रार (सेंट्रल) में फर्जी मालिक और गवाह खड़े कर जाली रजिस्ट्रियां करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। तहसीलदार नवदीप सिंह शेरगिल की शिकायत के बाद पुलिस ने इसकी जांच की और बड़ा नैक्सेस तोड़ा है जोकि जाली रजिस्ट्रीयों को बैंक में रखकर लाखों रुपए का लोन ले लेते थे। 

इस संबंध में थाना सदर की पुलिस ने मुख्य आरोपी गुरजीत राए के साथ-साथ सपना ढिंगरा, गुरसेवक सिंह, संतोष कौर, मनप्रीत सिंह उर्फ सोनू, महिंदर सिंह भंगू, वरिंदर सिंह सुपरिया, पंजाब एंड सिंद्ध बैंक सिविल लाइन के मैनेजर प्रभजीत सिंह चावला, अजय कुमार ढिंगरा, मनसा राम और अज्ञात पर धोखाधड़ी, जाली सरकारी दस्तावेज बनाने ओर अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *