• Fri. Dec 5th, 2025

संघर्ष से सफलता तक: राजमिस्त्री की बेटी ने नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर जीता गोल्ड

फतेहाबाद 16 फरवरी 2025 : सच ही कहा गया है कि हौसला बुलंद हो तो सफलता अवश्य मिलती है। हम बता रहे हैं हरियाणा के फतेहाबाद के गांव बोसती की रहने वाली पूजा की कहानी। सुविधाओं की कमी के बावजूद हाई जंप की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता और नया रिकॉर्ड भी बनाया। पूजा पारता स्पोर्ट्स अकादमी में प्रैक्टिस करती हैं।

बता दें कि उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को हाई जंप प्रतियोगिता में फतेहाबाद जिले के टोहाना विधानसभा के गांव बोसती की बेटी पूजा ने 1.84 मीटर छलांग लगाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। तमिलनाडु की गोबिका ने 1.79 मीटर की छलांग लगाकर रजत और फतेहाबाद की रेखा ने 1.77 मीटर की छलांग लगाकर कांस्य पदक जीता। 

गौर रहे कि 2022 के राष्ट्रीय खेलों में पश्चिम बंगाल की स्वप्ना बर्मन ने 1.83 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था। पारता स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक और पूजा के कोच बलवान पारता ने बताया कि फतेहाबाद जिले के एक राजमिस्त्री की बेटी पूजा ने 1.84 मीटर की ऊंची कूद के स्वर्ण पदक को बरकरार रखा।

वहीं इस दौरान पूजा ने कहा कि “मैंने हाई जंप इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। हाल ही में मैं उत्तराखंड में नेशनल गेम्स खेलने गई थी, जो 18 जनवरी से शुरू हुए थे और मेरा इवेंट 12 फरवरी को था। इस दौरान मैंने हाई जंप में 1.84 मीटर की छलांग लगाकर रिकॉर्ड बनाया। पूजा ने कहा कि मैं पारता के सरकारी स्कूल में प्रैक्टिस करती हूं और प्रतिदिन कम से कम 8 घंटे ग्राउंड पर देती हूं। इस जीत का श्रेय मैं अपने कोच और माता-पिता को देना चाहती हूं। सरकार द्वारा स्कॉलरशिप के रूप में जो कैश प्राइज मिलता है, वह दो साल से रुका हुआ है।अगर वह समय पर मिल जाए तो हमारी सहायता हो सकती है। पूजा ने बताया कि मेरे पापा राजमिस्त्री हैं और माता घर का काम करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *