• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब युवाओं को मुफ्त ट्रेनिंग, अप्रैल में होगा पेपर

फाजिल्का 22 जनवरी 2025 सी-पाईट कैंप, हकूमत सिंह (फिरोजपुर) के ट्रेनिंग अफसर कैप्टन गुरदर्शन सिंह ने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती रैली का कंप्यूटर आधारित लिखित पेपर अप्रैल 2025 में होगा। इसके लिए लिखित परीक्षा की तैयारी 16 जनवरी 2025 से सी-पाईट कैंप, हकूमत सिंह वाला (फिरोजपुर) में शुरू हो गई है।

फिरोजपुर, फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट और मोगा जिलों के युवा, जो अग्निवीर सेना में भर्ती होना चाहते हैं, वे कैंप में आकर तैयारी कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 फरवरी 2025 से किया जा सकता है। कैंप में प्रवेश के लिए सुबह 9.00 बजे आना होगा। दसवीं का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पंजाब रैजीडैंस और जाति प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी, बैंक खाता की फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो, कॉपी-पेन, खाने के बर्तन और रहने के लिए बिस्तर साथ लाना जरूरी है।

योग्यता में आयु 17.5 से 21 वर्ष, छाती 77 से.मी. (फुलाने पर 82 सेमी), कद 5 फीट 7 इंच और न्यूनतम 10वीं 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास या 10 2 पास होना शामिल है। रहने और खाने की सुविधा पूरी तरह मुफ्त होगी। लिखित और फिजिकल ट्रेनिंग के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 88728-02046, 78888-48823, 78891-75575 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *