लुधियाना 23 मार्च : विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मारने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में शिमलापुरी पुलिस ने तीन लोगो खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जानकारी देते हुवे तरसेम घई ने बताया कि उसने अपनी बेटी को विदेश भेजना था, जिस पर आरोपियों सरबजीत साबी और अर्शी ने उसके साथ संपर्क करते हुए उसकी मुलाकात गुरप्रीत सोनी निवासी हीरो कलां मानसा से करवाई।
इसके लिए उससे साढ़े 9 लाख रुपए वसूलते हुए उसकी बेटी का अमृतसर में आइलेट्स का पेपर करवाने के लिए बुलाया और पेपर होने के बाद उन्हें इसका सर्टिफिकेट भी उन्हें सौंप दिया। पेमेंट लेने के बाद आरोपियों ने उनका मोबाइल उठाना बंद कर दिया। शक पड़ने पर जब उन्होंने सर्टिफिकेट को चेक करवाया तो वो भी फर्जी निकला। जिस पर उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी और जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
