17 अगस्त 2025: पटियाला के एक क्लब में शुक्रवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब डांस फ्लोर पर बज रहा तेज संगीत बंद करने को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि गोलियां चल गईं. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में क्लब का बाउंसर राजा घायल हुआ है, जिसे राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11 बजे क्लब में चार युवक पहुंचे. नियमों के मुताबिक उस समय संगीत बंद कर दिया गया था. लेकिन इन चारों ने जोर देकर डीजे को दोबारा चालू करने की मांग की. इसी बात को लेकर उनकी बाउंसर राजा से कहासुनी हो गई.
शुरुआत में मामला सिर्फ बहस तक सीमित रहा, लेकिन धीरे-धीरे आरोपियों का गुस्सा बढ़ता गया. तभी उनमें से एक युवक ने पिस्तौल निकाल ली और राजा पर फायरिंग कर दी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने राजा पर 4 गोलियां चलाईं. इनमें से एक गोली उसकी बाँह को छूकर निकल गई, जबकि दूसरी उसके पेट को छूती हुई दीवार में जा लगी. बाकी गोलियां भी दीवार में धंस गईं. गनीमत रही कि गोली सीधे लगने से बड़ी जानलेवा चोट नहीं आई, वरना मामला और गंभीर हो सकता था.
CCTV में कैद हुई वारदात
क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे चार युवक पहले बाउंसर से उलझते हैं और फिर उनमें से एक अचानक पिस्तौल निकालकर गोली चला देता है. इस फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है.
सिविल लाइंस थाने में इस मामले की FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चारों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि उनके भागने की दिशा का पता लगाया जा सके.
