• Tue. Dec 16th, 2025

OP राजभर से मिलने जा रहे 4 लोगों की दर्दनाक मौत, फॉर्च्यूनर का टायर फटने से भीषण हादसा

उन्नाव 16 दिसंबर 2025 उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक लग्जरी कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब छह बजे एक्सप्रेसवे हवाई पट्टी 241 किलोमीटर के पास हुआ। 

टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई
पुलिस के अनुसार, आगरा से लखनऊ की ओर जा रही एक फॉर्च्यूनर कार का टायर फट जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और यूपीडा टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू कर सभी सवार चारों गंभीर घायलों को निकाल कर बांगरमऊ सीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।       

ओपी राजभर से मिलने जा रहे थे सभी मृतक 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद चालक वाहन से बाहर गिर गया और कार करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा और टायर का फट जाना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के नमक व्यापारी अपनी फॉर्च्यूनर कार से सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर से मिलने लखनऊ जा रहे थे। मृतकों में तीन की पहचान गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी अशोक अग्रवाल (57), आकाश अग्रवाल (35) और अभिनव अग्रवाल (20) के रूप में हुई है। चौथे मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *