• Fri. Dec 5th, 2025

JE समेत 4 बिजली कर्मचारी सस्पेंड, किसान की मौत का मामला

झज्जर 29 सितंबर 2025 : झज्जर जिले के गांव निलोठी में खेत में लटकते बिजली तार की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान सागर पुत्र बीरेंद्र के रूप में हुई है। शनिवार को सागर धान की फसल की सिंचाई कर रहा था, तभी मात्र 5 फीट की ऊंचाई पर झूल रहे 11 केवी हाईटेंशन तार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में पिछले एक साल से विभाग को बार-बार शिकायतें दी गईं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, सागर की मौत के 24 घंटे के भीतर ही बिजली निगम ने नया खंभा लगाकर तारों को ऊपर कर दिया।

मौके पर पहुंचे XEN 

रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया और गांव में अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद बिजली निगम के XEN गगन पांडे मौके पर पहुंचे और माना कि हादसा विभाग की लापरवाही से हुआ है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद जिम्मेदार पाए गए जेई, एक लाइनमैन और 2 ALM को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *