• Fri. Dec 5th, 2025

53 दिन बाद सामने आए पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बनी चर्चा का केंद्र

12 सितंबर 2025 सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे। इस्तीफे के 53 दिनों धनखड़ पहली बार सार्वजनिक तौर पर नज़र आए। बता दें कि उन्होंने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दिया था। इस दौरान उनके साथ अन्य पूर्व उपराष्ट्रपतियों वेंकैया नायडू और हामिद अंसारी के बगल में बैठे थे।

सार्वजनिक दूरी पर भी उठे थे सवाल-

धनखड़ के अचानक इस्तीफा और फिर दो महीने तक सार्वजनिक जीवन से दूर रहने पर कई सवाल उठे थे। विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर स्वास्थ्य इतना खराब था तो उन्होंने मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले ही इस्तीफा क्यों नहीं दिया। सरकार ने इसे निजी मामला बताया था।

रहने की जगह को लेकर भी थी अटकलें-

इस्तीफे के बाद भी धनखड़ ने अपना सरकारी आवास खाली नहीं किया था, क्योंकि उन्हें नया बंगला नहीं मिला था। इस बात को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हुई थी.

उपराष्ट्रपति चुनाव और सीपी राधाकृष्णन की जीत

उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के बड़े अंतर से हराया था। इस चुनाव में राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि सुदर्शन रेड्डी को सिर्फ 300 वोट मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *