बलिया 10 दिसंबर 2025 : यूपी के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव के समीप मंगलवार अपराह्न दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में सीयर क्षेत्र के पूर्व विधायक मोहम्मद रफीउल्लाह के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार शाहपुर अफगा गांव निवासी पूर्व विधायक मोहम्मद रफीउल्लाह के बेटे मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डू (52) मोटरसाइकिल से गांव जा रहे थे।
तभी फरसाटार गांव के समीप सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिल्थरा रोड ले जाया गया, जहां रेफर करने पर मऊ में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
