पंजाब 26 नवंबर 2025 : पंजाबी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए काम करने वाले लोक कलाकार पाल सिंह समाओ के घर इस समय खुशियों का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक लोक कलाकार पाल सिंह समाओं पिता बन गए हैं और उनके घर एक नन्ही बच्ची ने जन्म लिया है। बच्ची के जन्म की खुशी पाल सिंह समाओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सांझा की है।

बता दें कि पाल सिंह समाओं ने अपनी फेसबुक पर बेटी के जन्म की सूचना सांझा करते हुए लिखा है, “वाहेगुरु जी का करोड़ों-करोड़ों शुक्राना, आज हमारे घर बेटी ने जन्म लिया… आज हमारा आंगन रौनकों से भर गया है, वाहेगुरु जी ने दिल की इच्छा पूरी कर दी है।”
