• Tue. Jan 27th, 2026

अयोध्या में पांच कोसी परिक्रमा शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

अयोध्या 01 नवंबर 2025 अयोध्या में शनिवार भोर तीन बज कर 53 मिनट से अयोध्या की पौराणिक पांच कोसी परिक्रमा शुरू हो जायेगी जो एक नवंबर को दिन भर चलेगी और रात्रि दो बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी। अयोध्या की पांच कोसी परिक्रमा कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को प्रत्येक वर्ष आयोजित होती है। कमिश्नर राजेश कुमार आई जी प्रवीण कुमार, डीएम निखिल टी फुंडे एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार एवं मेला अधिकारी एडीएम नगर योगानंद पाण्डेय ने पंच कोसी परिक्रमा पथ का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ परिक्रमा व्यवस्था से जुड़े विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। खराब मौसम और अनवरत बूंदा बांदी के बीच अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा सकुशल सम्पन्न होने के बाद जिला प्रशासन अब पांच कोसी परिक्रमा को कराने के लिए जुट गया है। अयोध्या आकर चौदह कोसी परिक्रमा करने वाले अधिकांश श्रद्धालु पांच कोसी परिक्रमा कर ही अपने अपने स्थानों के लिए प्रस्थान करते हैं। इसी कारण जैसे पांच कोसी परिक्रमा शुरू होती है श्रद्धालुओं की संख्या तुरंत परिक्रमा पथ पर दिखने लगती है।
     
अयोध्या वासी भी बड़ी संख्या में पांच कोसी परिक्रमा करते हैं। इस बार परिक्रमा प्रारंभ करने का सुबह मुहूर्त है तो परिक्रमा की शुरुआत से लेकर परिक्रमा समापन तक श्रद्धालुओं की भारी संख्या उपस्थित रहने का अनुमान है। अयोध्या की पांच कोसी परिक्रमा आज देर रात से शुरू होने के कारण यातायात प्रतिबंधित रहेगा। अयोध्या में आज शाम से ही चार पहिया वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। मध्य रात्रि से बाइक का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा।

आवश्यक सेवाओं के लिए दो स्थानों पर बीच बीच हो रही परिक्रमा को रोक कर वाहन पास कराए जाते हैं। अयोध्या की शास्त्रीय सीमा सुरक्षा घेरे में जकड़ी है। सेवा कार्य करने वाली संस्थाएं अपने अपने शिविर के पंडाल लगा दिए हैं। सरकारी विभागों के कैंप शुरू हो गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *