• Thu. Jan 29th, 2026

MDU में युवक पर फायरिंग, एक आरोपी गिरफ्तार

रोहतक 18 जनवरी 2025 : रोहतक पुलिस की टीम ने एमडीयू में युवक पर हुई फायरिंग की वारदात में शामिल रहे पांचवें आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। प्रभारी सीआईए-2 उप.नि सतीश कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली की एमडीयू हट में गोली चली है। पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

खेडी साध निवासी विक्की की शिकायत के आधार पर थाना पीजीआईएमएस मे अभियोग अंकित कर जांच शुरू की गई। प्रांरभिक जांच में सामने आया कि 30 दिसंबर को विक्की एमडीयू में आया हुआ था। विक्की अपने दोस्त के साथ एमडीयू के हट में चाय पीने चला गया। विक्की व हितेश वापस चलने लगे तो हितेश गाड़ी में बैठ गया। विक्की फोन सुनते हुए चलने लगा तो अंशुल, रोबिन, लव मलिक, राहुल व कई अन्य लड़के लाठी-डंडों व हथियारों सहित थे।

युवकों ने विक्की पर जान से मारने की नीयत से गोली चलानी शुरू कर दी। विक्की ने डर के मारे हॉस्टल में छुपकर अपनी जान बचाई। गोलियों की आवाज सुनकर भीड़ इक्टठा होते हुए देख युवक गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गई।मामले की जांच स.उप.नि. कुलदीप द्वारा अमल में लाई गई। आरोपी सतेन्द्र पुत्र विरेन्द्र निवासी जसराणा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि वारदात में शामिल रहे आरोपी रोबिन, देव, अमन पुत्र रविन्द्र व अमन पुत्र दीपक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *