पंजाब 18 मई 2025 : मोगा के कस्बा कोटईसे खां में घर में बनी कैमिकल फैक्टरी में आग लग गई। जानकारी के अनुसार रिहायशी इलाके की फैक्टरी में लगी आग के कारण घर का सामान और बाहर खड़ी गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई। घटना की सूचना मौके पर दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गत शाम अचानक लगी आग ने भयानक रूप ले लिया। इस घर में कैमिकल पैक किए जाते थे। इस आगजनी के कारण 2 गाड़ियां जल गई। राहत यह रही कि इस दौरान जानि नुकसान से बचाव रहा। पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
