पंजाब 24 जनवरी 2025 : जिला पठानकोट में अफरा-तफरी की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जिला नगर निगम के रिकॉर्ड रूम में भयानक आग लगी है जिस कारण दस्तावेज जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि नगर निगम कोई फायर सिस्टम न होने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है।
वहीं बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजे के करीब आग लगने के बारे में पता चला है जिसकी जानकारी नगर निगम अधिकारी सुमन ने बताया कि उन्हें फोन आया तो उन्होंने जल्दबाजी में पहले फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की।
वहीं नगर निगम अधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि जो शहर में इमारतें बनाने के लिए नक्शा पास कराते हैं और फायर सिस्टम लगवाने की हिदायतें दी जाती हैं वहीं खुद नगर निगम इस उक्त मामले में लावारिस नजर आया। नगर निगम में फायर सिस्टम नहीं लगा था और यह हादसा हो गया जिसके चलते यह बड़ी लापरवाही सामने आई है।
