• Fri. Dec 5th, 2025

लड़की को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, चली ताबड़तोड़ गोलियां

खन्ना 17 जून 2025 रविवार रात खन्ना के ग्रीनलैंड होटल के पास हुई गोलीबारी की घटना में चौंकाने वाला मोड़ आया है। जांच में खुलासा हुआ है कि यह फायरिंग किसी आपराधिक रंजिश नहीं, बल्कि एक लड़की से दोस्ती को लेकर 2 युवकों के बीच पनपे विवाद का नतीजा थी। इस फायरिंग में गोली लगने से घायल हुए सरहिंद निवासी निखिल की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और वह चंडीगढ़ के अस्पताल में उपचाराधीन है।

एस.पी. इन्वैस्टिगेशन पवनजीत चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एस.एस.पी. डॉ. ज्योति यादव बैंस के निर्देश पर पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की गई। घटनास्थल से मिले सुरागों और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर सामने आया है कि 2 युवकों अमन और तेजवीर के बीच एक युवती से दोस्ती को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में तनाव इतना बढ़ गया कि झगड़ा सुलझाने के लिए फतेहगढ़ साहिब में 2 बार बैठकें भी हुईं, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया।

आखिरकार, रविवार रात दोनों गुट ग्रीनलैंड होटल के पास एक सुनसान जगह पर तीसरी बैठक के लिए एकत्रित हुए। बातचीत के दौरान फिर से बहस छिड़ गई, जो जल्द ही हाथापाई और फायरिंग में बदल गई। बताया जा रहा है कि पहले सुखवीर भूची ग्रुप ने हवाई फायरिंग की, जिसके बाद गैरी ग्रुप ने जवाबी कार्रवाई में सीधे निशाना साधकर गोलियां चला दीं। इसी गोलीबारी में निखिल, जो तेजवीर गुट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया। एक गोली उसके मुंह में लगी, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई।

उसे पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और फिर चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस इसे गैंगवार के एंगल से गंभीरता से ले रही है और पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने की तैयारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *