भवानीगढ़ 28 अगस्त 2024 : इलाके में चोरों ने दहशत फैलाई हुई, बेखौफ दिन रात वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन चोरों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रहा है, जिसके चलते चोरों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बीती रात भी अज्ञात चोरों ने नाभा कैंचियां स्थित फ्लिपकार्ट (Flipkart) कंपनी के ऑफिस में घुसकर वहां से करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
इस संबंध में पातड़ा निवासी किरण पाल सिंह ने स्थानीय पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले 4 साल से फ्लिपकार्ट भवानीगढ़ के ऑफिस में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और कंपनी का लेन-देन भी वह खुद ही संभालता है। किरणपाल सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को वह रोजाना की तरह शाम करीब 7 बजे ऑफिस बंद करके चले गए थे।
इस संबंध में पातड़ा निवासी किरण पाल सिंह ने स्थानीय पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले 4 साल से फ्लिपकार्ट भवानीगढ़ के ऑफिस में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और कंपनी का लेन-देन भी वह खुद ही संभालता है। किरणपाल सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को वह रोजाना की तरह शाम करीब 7 बजे ऑफिस बंद करके चले गए थे।
