पंजाब डेस्क: जालंधर के पॉश एरिया में मॉडल टाउन से भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार थिंद अस्पताल के नजदीक 3 गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे दौरान बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हुई है। हादसा थाना डिवीजन 6 में घटा है।
बताया जा रहा है कि 2 गाड़ियां काफी तेज गति से आ रही थी जिसके चलते गाड़ियां को संतुलन संभालना मुश्किल हो गया और गाड़ियां आपस में टकरा गई और गाड़ी ब्रेजा के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान दूसरी गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थितिक का जायजा लिया और बाप-बेटे के शवों को कब्जों लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
