मोगा 25 नवम्बर 2024 : पंजाब के मोगा जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां धर्मकोट-कोटसेखां रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। मोटरसाइकिल पर जा रहे एक परिवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार और उसके 5 महीने के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी भी घायल हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोगा सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। हादसे के बाद पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद मासूम की मां सड़क किनारे विलाप करती नजर नहीं आई।
मृतक की पहचान गांव मौजगढ़ निवासी मानक सिंह के रूप में हुई है। उनके भाई मेजर सिंह ने बताया कि मानक सिंह उनके बड़े भाई था और वह अपनी पत्नी और 5 महीने के मासूम बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हो गया। किसी ने उन्हें फोन कर हादसे के बारे में बताया, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और बताया कि उनके भाई और बच्चे की मौत के बाद उनका पूरा परिवार खत्म हो गया है।
