• Fri. Dec 5th, 2025

फतेहाबाद: कार बाजार में घटी कुछ ऐसी घटना, मच गई अफरा-तफरी

रतिया 26 जनवरी 2025शहर के फतेहाबाद रोड तहसील कार्यालय के सामने बने हुए कार बाजार में शनिवार सुबह अज्ञात कारणों से दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लग गई जिस कारण 2 गाड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं जबकि एक गाड़ी को एक साइड पर आग के कारण नुक्सान हुआ। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। गाड़ी के मालिकों ने किसी अज्ञात व्यक्ति पर गाड़ी में आग लगाने की आशंका भी जताई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय के सामने कार बाजार बना हुआ है जहां पर एक दर्जन दुकानदार कारों की खरीद व फरोख्त का कार्य करते हैं शनिवार सुबह अचानक दुकानों के बाहर खड़ी हुई गाड़ियों में आग लग गई तो कार बाजार के बाहर चाय का काम करने वाले राजू नामक युवक ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दे दी साथ ही गाड़ी के मालिक दुकानदारों को भी सूचना दे दी। इस दौरान राजवीर सिंह की रिट्ज गाड़ी, अमन की डस्टर गाड़ी जलकर पूरी तरह से राख गई व एक अन्य गाड़ी आग की चपेट में आ गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दुकानदार भी सुबह ही मौके पर पहुंच गए।

बताया गया है कि जिस जगह पर गाड़ियों में आग लगी हुई थी वहां उसके आसपास 2 दर्जन के करीब और गाड़ियां खड़ी थीं जिनको दुकान मालिकों ने तुरंत एक साइड पर किया नहीं। दुकानों के बाहर चाय की दुकान के पास भी एक अज्ञात व्यक्ति सी.सी.टी.वी. कैमरे में दिखाई दे रहा है। इस व्यक्ति द्वारा दुकान के बाहर एक रेहड़ी में भी आग लगाई गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *