मुल्लांपुर दाखा 30 दिसंबर 2024 : किसान यूनियन संगठनों के बंद के आह्वान के चलते मुल्लांपुर शहर का बाजार पूरी तरह से बंद रहा।
चौकीमान टूल प्लाजा पर किसानों ने धरना देकर चक्का जाम कर रोष धरना लगाया हुआ है। मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान और दुकानें बंद हैं।
जीटी रोड पर बसों आदि वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। किसान संगठनों के बंद के आह्वान को भरपूर समर्थन मिला है। किसान मजदूर एकता संगठन के कई नेता इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को बचाने के लिए केंद्र सरकार तुरंत किसानों की मांगों को मानने की घोषणा करे।
