• Fri. Dec 5th, 2025

Yamunanagar में किसान हड़ताल जारी, 15 मुकदमे और 50,000 का जुर्माना

यमुनानगर 03 जून 2025 :  खेतों में फसलों के अवशेष जलाने पर प्रतिबंध है। सरकार लगातार किसानों को जागरुक कर रही है, लेकिन इसके बाद भी किसान मान नहीं रहे। खेतों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अभी तक यमुनानगर जिला में फसलों के अवशेष जलाने पर 15 एफ आई आर दर्ज की जा चुकी है और  50000 जुर्माना वसूला जा चुका है।  

उप कृषि निदेशक डॉक्टर आदित्य डबास का कहना है कि उनके पास सेटेलाइट से डाटा आता है जिसके बाद मौके पर जाकर विभिन्न अधिकारी जांच करते हैं। उसके हिसाब से संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज की जाती है, जो वायु प्रदूषण एक्ट के तहत होती है। इसके अलावा प्रति एकड़  2500 जुर्माना होता है। उन्होंने बताया कि प्रति एकड़  2500 जुर्माना 5 एकड़ तक के लिए है, 5 एकड़ के बाद जुर्माना  5000 और 10 एकड़ के बाद  15000 जुर्माना का प्रावधान है।

उन्होंने ने बताया कि जिन किसानों पर फसलों के अवशेष चलाने का आरोप है उनकी फसल दो सीजन के लिए एमएसपी पर नहीं खरीदी जाएगी। इसके लिए उनका पोर्टल ब्लॉक कर दिया जाता है। इस तरह से किसानों  पर तीन तरफा कार्रवाई का प्रावधान है, जबकि पहले सिर्फ जुर्माना किया जाता था। लेकिन लगातार बढ़ती घटनाओं और सुप्रीम कोर्ट के  दिशा निर्देशों के बाद तीन तरफा कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *