दीनानगर 12 नवम्बर 2024 : पुलिस स्टेशन दीनानगर के अधीन आते इलाके में लगातार चोरी की घटना होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। आए दिन लूटपाट और घरों के ताले तोड़ कर चोरी की घटना देखने को मिल रही हैं। इसी तरह ही चोरों द्वारा गली नंबर 4 शिव नगर रेलवे रोड दीनानगर में एक घर को निशाना बनाया गया।
इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में अरुण कुमार पुत्र खजान सिंह निवासी रेलवे रोड दीनानगर ने बताया कि वह और उसकी पत्नी मंजू बाला किसी जरूरी काम से गए थे। सुबह करीब 10.30 बजे वह गए थे और करीब 1 बजे जब घर लौटे तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे। चोर स्टोर रूम में लोहे की अलमारी से 48 हजार रुपए और सोने के आभूषण ले गए थे। उनके द्वारा इस संबंध में दीनानगर थाने में सूचित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा जांच करने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
