• Fri. Dec 5th, 2025

‘राजनीति में अलग हुए थे परिवार’ – सुनैना चौटाला ने खोला इनेलो-जेजेपी साथ आने का सच

यमुनानगर 16 जून 2025इनेलो की महिला प्रदेश संयोजक सुनैना चौटाला सोमवार को यमुनानगर पहुंची। यहां भारी संख्या में महिलाओं ने इनेलो में शामिल होने का ऐलान किया। बाद में मीडिया से बातचीत करते सुनैना चौटाला ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं उन्होनें पू्र्व सीएम ओपी चौटाला की फोटो लगाने पर भी खुलकर बात की। 

चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का भट्ठा बैठ चुका है। रोज हत्याएं, अपहरण हो रहे हैं। गुड़गांव में शराब ठेकों की बोली लगती है तो गोलियां चलती हैं। यमुनानगर सोनीपत, सिरसा में भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी है, लोगों में डर का माहौल है। लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर वोट नहीं मांगती, बल्कि जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा रोजगारी की तलाश में जब दूसरों देश में जाते हैं तो उन्हें वहां से निकाल दिया जाता है, यह युवाओं के साथ खिलवाड़ है।

बीजेपी भी लगा सकती है चौटाला साहब की फोटो- चौटाला

ओमप्रकाश चौटाला की फोटो लगाने के सवाल पर सुनैना ने कहा कि चौटाला साहब जन नेता थे। उनकी फोटो तो बीजेपी वाले भी लगा सकते हैं, लेकिन उनकी मंशा क्या है ये बड़ी बात है। उन्होंने जेजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो दादा गौतम को दादा बताया करती थी तो कभी मनोहर लाल की फोटो लगती थी। अब वह ओमप्रकाश चौटाला की फोटो क्यों लगाना चाहती है, यह मंशा जानने की जरूरत है। और इसी पर अभय चौटाला ने सवाल उठाए थे।

राजनैतिक तौर पर अलग होने परिवार नहीं मिलते- चौटाला
 
वही परिवार एक होने के सवाल के जवाब में सुनैना चौटाला ने कहा कि जो परिवार सामाजिक तौर पर अलग होते हैं, उनके मिलने की संभावनाएं रहती हैं। लेकिन जो परिवार राजनीतिक तौर पर अलग होते हैं, अपने परिवार को छोड़ जाते हैं, दादा को छोड़ जाते हैं, वह कभी एक नहीं हो सकते। 

प्रदेश में शिक्षा के जनाजा निकल चुका- चौटाला

सुनैना चौटाला ने हरियाणा में भाजपा द्वारा 2100 महिलाओं को देने की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा ने जो भी वादे किए थे पूरे नहीं किया। इनेलो जो भी वादा करती है पूरा करती है। इनेलो की सरकार आने के बाद हर महिला को ₹1100 दिए जाएंगे। वहीं हरियाणा में शिक्षा को लेकर चौटाला ने कहा कि यहां शिक्षा का जनाजा निकल चुका है। एचएयू की डिग्रियों पर ही सवालिया निशान लगने लगे हैं कि वह असली भी है या नहीं। हमारे शिक्षा मंत्री खुद कहते हैं कि उन्हें अंग्रेजी बोलनी नहीं आती। तो इससे बड़ा प्रदेश का दुर्भाग्य क्या हो सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *