खन्ना 03 अक्टूबर 2025 : खन्ना पुलिस ने साधु बनकर चिट्टा सप्लाई करने वाले गिरोह का बड़ा खुलासा किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि पूरा नेटवर्क जेल से चल रहा था। रोपड़ जेल में बंद लवप्रीत सिंह लव इस रैकेट को चला रहा था। पुलिस ने खुलासा किया कि लव के पास से जेल से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसके संबंध में अलग से मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 1 किलो 155 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
एसपी पवनजीत ने बताया कि लव जेल से ही फोन के जरिए खन्ना के महंत कश्मीर गिरी से संपर्क करता था। कश्मीर गिरी अपने साथियों शांति कालिया, गुलशन कुमार और विक्की के साथ मिलकर हेरोइन सप्लाई करता था। ये लोग लुधियाना के शुभम से हेरोइन खरीदते थे। हैरानी की बात यह है कि शुभम का मोबाइल फोन भी दो बार जेल से बरामद हो चुका है।
