• Fri. Dec 5th, 2025

फगवाड़ा गौमांस फैक्टरी केस में 8 गिरफ्तार, चौंकाने वाले खुलासे

फगवाड़ा 05 जुलाई 2025फगवाड़ा के बहुचर्चित गौमांस फैक्टरी मामले जिसकी जांच डीएसपी भारत भूषण द्वारा की जा रही है में नए सिरे से सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। मिडिया के साथ बातचीत करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अभी तक हुई पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया हैं कि स्थानीय होशियारपुर रोड़ पर स्थित हड्डा रोड़ी से ज्योति ढाबे के पीछे स्थित गौमांस की बेनकाब हुई अ‍वैध फैक्टरी में रोजाना 200 से 500 किलों ‘बीफ’ की सप्लाई होती थी। उक्त फैक्टरी में ‘बीफ’ की कांट छांट कर इसे पैकटों आदि में रख ‘फ्रीज’ किया जाता था। 

उन्होनें बताया कि पुलिस अभी तक दर्ज की गई एफआईआर से संबंधित किसी भी मुख्य आरोपी अथवा मास्टमाइंड की गिरफ्तारी नहीं कर पाई हैं लेकिन आरोपियों इनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें निरंतर छापेमारी कर रही हैं।

कौन हैं फगवाड़ा गौमांस फैक्टरी के असली मास्टमाईंड़?

डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण के अनुसार अभी तक चली पुलिस जांच में फगवाड़ा गौमांस फैक्टरी का मास्टरमाइंड तासिम पुत्र महमूद वासी हापुड़ नगर हापुड़ उत्तर प्रदेश, भूरा पुत्र बब्बू वासी हापुड़ देहात उत्तर प्रदेश,रविन्द्र वासी नई दिल्ली (जिसे अब पुलिस केस में नामजद किया गया है) के अतिरिक्त फगवाड़ा के बसंत नगर से संबंधित विजय कुमार,बब्बू और ज्योति ढाबे का मालिक प्रमुख तौर पर शामिल हैं। 

उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली से संबंधित मास्टरमाईंड़ के साथ उक्त आरोपी सीधे तौर पर संपंर्क में रहे हैं और इन्हीं की मिलीभगत से फगवाड़ा में गौमांस की फैक्टरी लगाई गई हैं। जबकि आरोपी अरमान वासी म्यांमार विलास राणा पुत्र रजिन्द्र सिंह वासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश इस रैकेट में अहम किंगपिंन के तौर पर भूमिका निभा रहे हैं। उक्त किंगपिनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि अभी उक्त सारे आरोपी पुलिस गिरफ्तारी से बाहर चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं। इनकी गिरफ्तारी होने के बाद ही सारे रहस्य बेपर्दा होगें।

देर शाम 8 आरोपी गिरफ्तार, 29.32 क्विंटल गौमांस बरामद 

इसी मध्य फगवाड़ा पुलिस द्वारा प्रैस को आज बाद शाम जारी की गई आधिकारिक प्रैस रिलीज में 8 आरोपियों को गौमांस की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार करने की सूचना दी गई है। फगवाड़ा पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्यतियार आलम पुत्र फीजोदीन (सूत्रों का दावा हैं कि यह ठेकेदार है जो लेबर को फगवाड़ा लाता रहा हैं), अजाद,जाकिर,रिहाना आलम,मिनजर अलि सभी वासी पश्चिम बंगाल,अरशद वासी जिला मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश,मदन शाह वासी गांव चचराड़ी जिला जालंधर और एक नाबालिग आरोपी शामिल हैं। फगवाड़ा पुलिस ने धरे हुए आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर हासिल किया हैं। 

पुलिस का दावा हैं कि इनके हवाले से कुल 29 क्विंटल 32 किलों गौमांस की बरादमगी हुई है। इनसे वाहन नंबर पीबी11 डीके 4328 (अशोक लेलैंड) भी बरामद हुआ है। फगवाड़ा पुलिस के अनुसार इनसे बेहद सख्तीं से पूछताछ की जा रही हैं। इसी मध्य सूत्रों ने इस तथ्य की पुष्टि की हैं जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं वह गौमांस की फैक्टरी में कार्यरत रही लेबर और ठेकेदार हैं जिनकों पुलिस ने छापेमारी के दौरान ही हिरासत में ले लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *