• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब के इस इलाके में धमाका, अफरा-तफरी में भागे लोग!

रूपनगर 22 मार्च: रूपनगर-नंगल रोड स्थित एक कबाड़ की दुकान में सिलैंडर विस्फोट से 1 व्यक्ति की मौत हो गई तथा 3 अन्य घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में कबाड़/पंजाब ट्रैक्टर पार्ट्स शॉप के मालिक प्रेम चंद का कहना है कि वे पिछले काफी समय से टैंडर के माध्यम से स्वराज माजदा कंपनी से स्क्रैप का सामान उठाते आ रहे हैं और कल स्वराज माजदा से एक कबाड़ की गाड़ी सिलैंडर लेकर आई थी।

उन्होंने बताया कि आज जब इन सिलैंडरों को गाड़ी में लोड किया जा रहा था तो एक सिलैंडर में अचानक विस्फोट हो गया। उन्हें नहीं पता कि उसमें गैस थी या नहीं, क्योंकि उन्हें स्क्रैप मैटेरियल ही मिलता है। दूसरी ओर, सिलैंडर विस्फोट से दुकान की खिड़कियां, छत और छज्जा बुरी तरह टूट गए, जिससे 4 लोग फंस गए। इस भीषण दुर्घटना में सुखविंदर सिंह नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा दुकान मालिक के बेटे समेत तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान रोहित पुत्र अशोक निवासी गोबिंदगढ़, गौरव पुत्र प्रेम चंद निवासी ग्रीन एवेन्यू तथा कुंदन रजक पुत्र बहादुर रजक (मूल रूप से बिहार निवासी, वर्तमान में रूपनगर निवासी) के रूप में हुई है। मृतक की पहचान सुखविंदर सिंह बावा पुत्र उजागर सिंह निवासी गांव नानकपुरा, जिला रूपनगर के रूप में हुई है। घटना के बाद सिटी थाना प्रभारी पवन कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *