• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में शोभा यात्रा दौरान धमाका, मची अफरा-तफरी

 10 अक्टूबर 2024 : होशियारपुर में धमाके की बड़ी खबर सामने आई है। होशियारपुर के मोहल्ला प्रह्लाद में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब श्री हनुमान जी का स्वरूप निकालते समय एक युवक ने पटाखों में आग लगा दी। इसी बीच विस्फोट के बाद चिंगारी पास में रखे पटाखों की बोरी में जा लगी और जोरदार विस्फोट हो गया। 

धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों की खिड़कियां भी टूट गईं और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।  इस धमाके में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 2 को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद गंभीर रूप से घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर जहां प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, वहीं विधायक ब्रहमशंकर जिम्पा भी मौके पर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *