• Fri. Dec 5th, 2025

आशु के पोस्टर हटाने पर यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान का विरोध

लुधियाना  15 जून 2025हल्का वेस्ट के उपचुनाव में सरकारी मशीनरी पर सत्ता पक्ष के इशारे पर कांग्रेस के पोस्टर और होर्डिंग उतारने के आरोप लगने का मामला सामने आया है। ताजुब की बात तो यह है कि पंजाब यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान बिरेंदर सिंह ढिल्लों ने खुद एक सरकारी कर्मी को निजी दीवार पर परमिशन के साथ लगे कांग्रेसी कैंडिडेट आशु का पोस्टर उतारते हुए पकड़ा। 

इस दौरान ढिल्लों की उक्त कर्मी के साथ बहसबाजी भी हुई और पूर्व प्रधान ने सरकारी कर्मी को सरकार के दबाव में आकर गलत काम न करने की हिदायत दी। जब सरकारी कर्मी अपनी सफाई देने लगा तो ढिल्लों ने उससे पूछा कि आपने अब तक आम आदमी पार्टी के कितने पोस्टर और बोर्ड उतारे हैं जो बिना किसी परमिशन के लगे हुए हैं?

यही बस नहीं उन्होंने कर्मी द्वारा उतारा पोस्टर फिर इसी सरकारी कर्मी से दीवार पर लगवाया। ढिल्लों ने कहा कि चुनाव तो तीन दिन बाद खत्म हो जायेगा लेकिन सरकारी कर्मचारी इस बात का ध्यान रखें कि सरकार बदलते ही ऐसे कर्मियों से जवाब तलबी की जाएगी जो सता पक्ष के इशारे पर कांग्रेस के साथ धक्केशाही कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *