गुड़गांव, 24 जून 2025 : दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर पर स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा और बदमाशों के बीच कई राउंड फायर हुए हैं। आज अल सुबह इंटेलिजेंस से मिली सूचना के बाद स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस और हरियाणा एसटीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर कुख्यात बदमश रोमिल वोहरा को दबोच लिया है। इस घटना में एसटीएफ के दो एएसआई भी घायल हुए हैं। घायल बदमाश सहित दोनों जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
