29 नवंबर 2025 : उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘बिजली बिल राहत योजना 2025-26’ लागू करने की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत नेवरपेड और लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को बकाया धनराशि को एक मुश्त जमा करने पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत एवं मूलधन में 25 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।1 दिसंबर से बिजली बिल राहत योजना लागू हो रही है। लेकिन, योजना शुरू होने से पहले सिस्टम अपडेट किया जाएगा और 14 घंटे उपभोक्ता सेवाएं बंद रहेंगी।
जानिए कब तक नहीं जमा होंगे बिजली बिल
बता दें कि बिजली बिल राहत योजना शुरू होने से पहले सिस्टम अपडेट किया जाएगा। इसकी वजह से शनिवार रात 10 बजे से अगले दिन रविवार दोपहर 12 बजे तक बिजली निगम में बिल जमा नहीं किए जा सकेंगे। इसी दौरान स्मार्ट मीटर रीचार्ज, बिल बनवाना, भार बढ़ाने जैसे काम भी बंद रहेंगे। इस अवधि में राज्य के सभी जिलों,लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, नोएडा, गोरखपुर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक एक समान व्यवस्था लागू रहेगी।
1 दिसंबर से शुरू होगी योजना
बताया जा रहा है कि 1 दिसंबर से बिजली बिल राहत योजना लागू हो रही है और ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए सिस्टम में बदलाव किया जा रहा है। इसी कारण बिलिंग व्यवस्था कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि योजना का लाभ जल्द से जल्द उठाएं।
