• Fri. Dec 5th, 2025

Chandigarh में पहली बार 400 MW पार बिजली खपत, जानें मौसम का हाल

चंडीगढ़ 28 जुलाई 2025 दो दिनों से भारी उमस की वजह से रविवार की छु‌ट्टी के दिन फिर से लोग फिर पसीने से बेहाल थे, लेकिन 12 बजे के आसपास मौसम बदला। आसमान पर पश्चिम की ओर से उमड़े घने बादल अचानक बरसना शुरू हुए और पूरा शहर भारी बारिश से तरबतर हो गया।

मौसम विभाग ने 28 जुलाई से फिर बारिश की संभवना जताई है। कुछ दिनों के बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मानसून सक्रिय होने के आसार है। 2 अगस्त के आसपास भी बारिश के कुछ स्पैल आएंगे। इस बीच पारा 35 डिग्री के आसपास रहेगा। 

मानसून में पहली बार बिजली की खपत 400 मैगावाट पार
गर्मियों के दिनों में तापमान 42 डिग्री से ऊपर होने की वजह से बिजली की खपत 400 मैगावाट से ऊपर रही लेकिन मानसून आने के बाद बीते शुक्रवार यानी 25 जुलाई को बिजली की खपत 400 मैगावाट को छू गई। ऐसा भारी उमस की वजह से हुआ। 2 दिनों तक भारी उमस के बीच 37 डिग्री के पास पहुंचे पारे के बाद बिजली की खपत एक बार फिर 400 मैगावाट के पास पहुंच गई। तापमान हालांकि 36 डिग्री के आसपास था लेकिन उमस बढ़ने की वजह से ए.सी. कूलर ज्यादा चलाने की वजह से शुक्रवार को खपत एक बार फिर 401 मैगावाट रही तो शनिवार को भी शहर में 385 मैगावाट की बिजली की खपत हुई। इस साल गर्मियों से लेकर 27 जुलाई तक 11 बार ही बिजली की खपत 400 मैगावाट के पार गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *