• Fri. Dec 5th, 2025

एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान: लाड़की बहन योजना नहीं होगी बंद

सोलापुर 24 नवंबर 2025 : श्री स्वामी समर्थ के पदस्पर्श से पावन हुआ अक्कलकोट एक सिद्धक्षेत्र है। इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए शिवसेना मैदान में उतर चुकी है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि यदि लाड़की बहनें और लाड़के भाई साथ देंगे, तो अक्कलकोट, दुधनी और सांगोला नगर परिषदों पर शिवसेना का भगवा अवश्य फहरेगा।

उन्होंने अपील की कि शिवसेना के नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार रईस टीनवाला (अक्कलकोट) और दुधनी से उम्मीदवार प्रथमेश म्हेत्रे को बहुमत से विजयी बनाया जाए।
शिंदे ने कहा कि विपक्ष ने लाड़की बहन योजना को बंद करने की कोशिश की, कोर्ट तक गए, लेकिन मैंने जो वादा किया है, उसे हमेशा निभाता हूं। लोग अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन लाड़की बहन योजना कभी बंद नहीं होने वाली—कभी नहीं, यह मैं स्पष्ट कहता हूं।

आगे शिंदे बोले कि मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने अक्कलकोट के 382 करोड़ रुपये के विकास प्लान को मंजूरी दी थी। आज शहर के नौ प्रमुख सड़कों का काम जारी है। इसके साथ ही पार्किंग, वॉटर एटीएम, सड़क विकास, शौचालय, हत्ती तालाब उद्यान का विकास, व्यापारी केंद्र, भक्त निवास, चौक सौंदर्यीकरण जैसे कार्य शामिल हैं। शहर के लिए 72 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना भी मंजूर की गई है। गटर, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, और सफाई पर भी धन खर्च किया जा रहा है। अक्कलकोट को प्रमुख तीर्थक्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, और दुधनी के विकास कार्यों के लिए भी निधि दी जाएगी।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सिद्धराम म्हेत्रे, सोलापुर संपर्क प्रमुख महेश साठे, शंकर म्हेत्रे, जिला प्रमुख अमोल शिंदे, अमर पाटिल आदि मौजूद थे। शिंदे के इस दौरे से शिवसेना कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।

जिन्होंने घात किया, उन्हें सबक मिले

सांगोला में शिंदे ने बिना बीजेपी का नाम लिए कहा कि जिन्होंने शिवसेना के साथ विश्वासघात किया, उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए। उन्होंने पूर्व विधायक शहाजी पाटिल का विश्वास बढ़ाने वाली बातें भी कहीं।
शिंदे ने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलीभगत करना—जिसे बाला साहेब ठाकरे कभी मंजूर नहीं करते—यह सबसे बड़ा पाप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *