04 जनवरी 2025 : लुधियाना (विक्की): एस.सी.ई.आर.टी. पंजाब की ओर से नैशनल मीन्स कम मैरिट स्कॉलरशिप स्कीम (NMMSS) और पंजाब स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (PSTSE) की 8वीं कक्षा की संयुक्त परीक्षा तथा PSTSE (10वीं कक्षा) की छात्रवृत्ति परीक्षा 4 जनवरी (रविवार) को करवाई जा रही है। परीक्षा को सुचारु और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों (स) को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनमें परीक्षा केंद्रों की नियमित जांच और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।
परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। नियमों के तहत दिव्यांग परीक्षार्थियों को अतिरिक्त 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पीने के पानी और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष स्टाफ की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों के स्कूल प्रमुख या प्रिंसिपल को केंद्र नियंत्रक नियुक्त किया गया है। केंद्र सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के रूप में लेक्चरर कैडर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, सहायक सुपरिंटेंडेंट की जिम्मेदारी स्कूल क्लर्क को सौंपी गई है और निगरानी के लिए प्राइमरी कैडर के ईटीटी शिक्षकों को तैनात किया गया है।
