• Fri. Dec 5th, 2025

छांगुर बाबा नेटवर्क पर ED का शिकंजा, 14 ठिकानों पर छापे

17 जुलाई 2025 : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में धर्मांतरण और हवाला लेन-देन से जुड़े मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने बलरामपुर के उतरौला इलाके में 12 ठिकानों और मुंबई में 2 ठिकानों पर एक साथ रेड डाली है। यह छापेमारी सुबह 5 बजे से शुरू हुई और अभी भी जारी है।

नवीन से शहजाद शेख को 2 करोड़ का ट्रांजेक्शन
जांच के दौरान ईडी को पता चला कि आरोपी नवीन के खाते से शहजाद शेख नाम के एक व्यक्ति के खाते में करीब 2 करोड़ रुपए भेजे गए हैं। इसी को लेकर मुंबई के बांद्रा ईस्ट में कनाकिया पेरिस अपार्टमेंट और माहिम वेस्ट में रिजवी हाइट्स पर रेड की गई है। बांद्रा वाले फ्लैट में शहजाद शेख मौजूद था, जिससे ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।

क्या हैं छांगुर बाबा पर आरोप?
छांगुर बाबा पर आरोप है कि वह धर्मांतरण का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। इसके लिए विदेशों से हवाला के जरिए फंडिंग की जा रही थी। ये पैसे देश के अलग-अलग हिस्सों में धर्मांतरण की गतिविधियों में इस्तेमाल होते थे। ईडी इसी पैसे की ट्रेल और नेटवर्क की कड़ी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

बड़े पैमाने पर मिले सबूत
बलरामपुर और मुंबई की रेड में ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स, संदिग्ध लेनदेन के रिकॉर्ड, मोबाइल और लैपटॉप, संदिग्धों की लिस्ट। जांच एजेंसी का कहना है कि ये दस्तावेज इस केस में कई राज खोल सकते हैं।

विदेशों में भी छांगुर बाबा के बैंक अकाउंट
जांच में एक बड़ा खुलासा ये भी हुआ है कि छांगुर बाबा के शारजाह, दुबई और यूएई के बैंकों में भी खाते हैं। ईडी को जिन बैंकों की जानकारी मिली है, वे हैं एक्सिस बैंक (शारजाह और दुबई), एचडीएफसी बैंक (यूएई), एमिरेट्स एनबीडी बैंक, फेडरल बैंक (वास्ट्रो अकाउंट)। इन अकाउंट्स से किसे, कब और कितना पैसा भेजा गया – इस पर बारीकी से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *