8 दिसंबर 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव में JJP की हार के बाद, दुष्यंत चौटाला की मुश्किलें बढ़ी। विधानसभा सचिवालय ने JJP नेताओं को फ्लैट खाली करने का नोटिस भेजा है। यह फ्लैट पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां, विधायक नैना चौटाला के नाम पर अलॉट हुआ था। 2019-2024 तक वे बाढ़ड़ा सीट से विधायक रहीं। 2024 चुनाव में JJP का खाता नहीं खुला, और दुष्यंत चौटाला भी हार गए। JJP ने 3 महीने का समय मांगा था, लेकिन केवल 15 दिनों की राहत मिली है।
