• Fri. Dec 5th, 2025

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक ने हरियाणा की बिजली ठप करने के लिए किए साइबर अटैक

हरियाणा 08 जून 2025 : बड़ी खबर सामने आ रही है कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तानी हैकर्स (Pakistani Hackers)  ने 14 मई को हरियाणा बिजली निगमों की ऑपरेशनल साइट्स पर साइबर हमले (Cyber Attacks) किए थे। इस वजह से हरियाणा में बिजली के कट लगाने पड़े थे। वहीं 3-4 दिन निगम का सर्वर भी प्रभावित रहा। इसका खुलासा चंडीगढ़ में केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल की उत्तर भारत के राज्यों के बिजली मंत्रियों व अधिकारियों के साथ बैठक में हुआ।

बताया जा रहा है कि जिस दौरान पाकिस्तानी हैकर्स ने वेबसाइट को निशाना बनाया, उसी दौरान बिजली निगम ने भी कई घंटों के कट लगाए। पाकिस्तानी हैकर्स ने पूरे सिस्टम को फेल करने का प्रयास किया। DHBVN के आईटी अधिकारी विक्रांत सांगवान ने बताया कि हैकर्स ने कंज्यूमर से जुड़े फीचर्स और इंटरनल सैलरी फीचर के साथ छेड़छाड़ की थी।  इसके बाद बिजली कंपनियों की ओर से साइबर हमलों को रोकने के लिए सुरक्षा कवच के रूप में वेब एप्लिकेशन फायरवॉल को इंस्टॉल किया। वेब एप्लिकेशन फायरवॉल एक सुरक्षा उपकरण है, जो साइबर खतरों से बचाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *