• Fri. Dec 5th, 2025

DSC समाज की पगड़ी का मान रखेंगे: नायब सैनी

जींद 25 नवम्बर 2024 : जींद के एकलव्य स्टेडियम में रविवार को महर्षि वाल्मीकि जन्मदिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि डीएससी समाज की पगड़ी को अपने मंदिर के पास रखेंगे। पगड़ी का मान कम नहीं होने देंगे।

सीएम सैनी ने कहा कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी आरक्षण के लाभ से वंचित थे। भाजपा ने उन्हें यह लाभ देकर समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए विधानसभा चुनाव के दौरान संकल्प लिया था। वर्गीकरण करने का वादा भी किया था। उन्हें खुशी है कि हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनते ही इस वादे को अमलीजामा पहनाने का काम पूरा किया है। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा, विधायक रामकुमार गौतम, विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि व संदीप खरकिया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *