• Fri. Dec 5th, 2025

नशे में धुत बाइक सवार की नाले में गिरकर मौत, 2 घंटे रेस्क्यू के बाद मिला शव

2 अगस्त 2025 : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां स्योहारा थाना क्षेत्र के आरएसपी रोड पर 40 वर्षीय मुकेश शर्मा की गहरे नाले में गिरकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मुकेश शराब के नशे में बाइक से घर लौट रहा था और उसका संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान वह बाइक समेत नाले में गिर गया।

स्थानीय लोग बोले – नशे में था मुकेश
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मुकेश शराब के नशे में था और बाइक चला रहा था। अचानक उसका नियंत्रण बिगड़ गया और वह गहरे नाले में जा गिरा। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

2 जेसीबी मशीनों से चला रेस्क्यू, पर नहीं बची जान
सूचना मिलते ही स्योहारा कोतवाल अमित कुमार और धामपुर के सीओ मौके पर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत नगर पालिका से 2 जेसीबी मशीनें मंगाईं और करीब 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। नाले की पट्टियों को हटाकर अंदर खोजबीन की गई। काफी मेहनत के बाद मुकेश का शव बाहर निकाला गया। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिवार में मचा कोहराम, जांच में जुटा प्रशासन
मुकेश शर्मा, पुत्र सुमेर चंद्र सिंह,एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता था। उसकी मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मां, पत्नी और बच्चे गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *