• Tue. Jan 27th, 2026

कपूरथला में नशा तस्कर की लाखों की संपत्ति जब्त

27 जून पंजाब : जलालाबाद के चर्चित ड्रग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में कपूरथला पुलिस ने केंद्र सरकार के आदेश पर उपमंडल भुलत्थ के गांव लाखन के पड्डा में स्थित तस्कर के 37 लाख रुपये के घर और कार को जब्त कर लिया है। जिसका नोटिस भी पुलिस ने घर के बाहर चस्पा कर दिया है. जिसमें लिखा है कि डेबी ने ड्रग्स बेचकर यह संपत्ति बनाई है।

पंजाब सरकार और नागरिक प्रशासन नशा तस्करों के खिलाफ पूरी तरह एक्शन मोड में है. जिसके चलते कपूरथला के भुलत्थ उपमंडल के गांव लाखन के पड्डा निवासी एक नशा तस्कर के खिलाफ जलालाबाद में मामला दर्ज किया गया है। अब इस ड्रग मामले में भारत सरकार से मिले निर्देशों के क्रम में जिला पुलिस ने ड्रग तस्कर के घर से 30 लाख रुपये की ड्रग और 7 लाख रुपये की उसकी कार जब्त कर ली है.

डीएसपी भुलत्थ सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि गांव लाखन के पड्डा के गुरदेव सिंह देबी का नाम जलालाबाद में दर्ज नशे के एक पुराने मामले में था। इस मामले में 12 जून को भारत सरकार से डेबी की 37 लाख रुपये की चल संपत्ति जब्त करने के आदेश मिले, क्योंकि डेबी ने यह संपत्ति ड्रग डीलिंग के जरिए बनाई थी.

भारत सरकार के सक्षम प्राधिकारी के आदेशों के अनुपालन में गुरदेव सिंह देबी के घर के बाहर एक नोटिस चिपका दिया गया है। उन्होंने कहा कि डेबी के परिवार को यह भी बताया गया है कि अब यह संपत्ति और कार भारत सरकार की है. इसलिए इसे न तो खरीदा जा सकता है और न ही बेचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आदेशानुसार आवश्यक कार्रवाई की गयी है. भारत सरकार के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *