11 जून तरनतारन: तरनतारन जिले के पाकिस्तान सीमा से सटे गांव छीना बिधि चंद के खेतों से बीएसएफ जवानों ने एक ड्रोन बरामद किया है. थाना सराय अमानत खां की पुलिस ने कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एयरक्राफ्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बीएसएफ के बलारे ने बताया कि विभाग की खुफिया विंग ने सीमा क्षेत्र के पास खेतों में ड्रोन की मौजूदगी की सूचना दी थी. जिसके बाद उक्त संदिग्ध इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिस दौरान बीएसएफ के जवानों ने सुबह साढ़े 10 बजे गांव छीना बिधिचंद के खेतों से चीन निर्मित एक छोटा ड्रोन डीजेआई मेविस 3 क्लासिक बरामद किया। उन्होंने कहा कि विश्वसनीय जानकारी और बीएसएफ कर्मियों की सतर्कता ने सीमा पार से ड्रोन घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया।
