• Fri. Dec 5th, 2025

क्या रुद्राक्ष पहनने से बुरी शक्तियाँ समाप्त होती हैं? जानें पहनने से पहले किन बातों का ध्यान रखें

31 जनवरी 2025 पूर्णिया:- भगवान शिव से रुद्राक्ष का महत्व जुड़ा होता है. वहीं रुद्राक्ष पहनने से लोगों को एक नहीं, अनेक फायदे होते हैं. जानकारों की मानें, तो रुद्राक्ष को पहनने से लोगों का दिल और दिमाग शांत रहता है और उन्हे किसी भी तरह के नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव नहीं पड़ता. जबकि रुद्राक्ष राशि के मुताबिक, लोगों को इसका धारण करना काफी फायदेमंद होता है.

भोलेनाथ का स्वरूप माना गया है रुद्राक्ष
प्राचीन काल से ही रुद्राक्ष का विशेष महत्व दिया गया है. रुद्राक्ष को कई कीमती मोतियों में से एक माना जाता है. धर्मशास्त्र पुराण के मुताबिक, रुद्राक्ष भगवान भोलेनाथ का स्वरूप माना गया है. ऐसा कहा गया है जिन पर भगवान भोलेनाथ की कृपा होती है, उन्हें इस रुद्राक्ष को धारण करने का अवसर प्राप्त होता है. रुद्राक्ष शब्द का अर्थ रूद्र यानी शिव की आंखें और अक्ष उनके आंसू ये दो शब्दों को मिलाकर रुद्राक्ष बनता है. वहीं इस धारण करने वाले व्यक्ति के ऊपर भगवान भोलेनाथ की सदा कृपा बनी रहती है.

दिल और दिमाग रहेगा शांत, बस धारण करें रुद्राक्ष
वहीं रुद्राक्ष से जुड़ी अहम जानकारी देते हुए पूर्णिया के ज्योतिष मनोत्पल झा कहते हैं कि रुद्राक्ष पहनने से आपका दिल और दिमाग दोनों शांत रहता है. रुद्राक्ष पहनने से लोगों को शांति प्राप्त होती है और उन लोगों को गुस्सा भी कम आता है. रुद्राक्ष को शिव पुराण और स्कंद पुराण सहित अन्य कई धार्मिक ग्रंथों में विशेष महत्व भी बताया गया है. रुद्राक्ष पहनने वाले लोगों को नकारात्मक शक्तियों का कोई असर नहीं पड़ता है. रुद्राक्ष एक मुखी से लेकर 27 मुखी तक होता है. ऐसे में लोग अपनी राशि के मुताबिक अलग-अलग रुद्राक्ष पहनते हैं.

रुद्राक्ष धारण करने से पहले उनके नियमो का पालन जरूरी
वहीं जानकारों की मानें, तो रुद्राक्ष पहनने से पहले कई नियम कायदे होते हैं. रुद्राक्ष धारण करने के बाद भी लोगों को रुद्राक्ष से जुड़ी कई नियमों का पालन करना जरूरी होता है. रुद्राक्ष पहनकर मांस मदिरा का सेवन करना अनुचित होता है. जबकि उन्होंने कहा कि रुद्राक्ष पहनने से पहले लोगों को रुद्राक्ष की शुद्धता का जांच कर उन्हें भगवान भोलेनाथ के मंदिर में स्थापित शिवलिंग में स्पर्श कराकर उन्हें अभिमंत्रित कर गंगाजल से धोकर लोगों को लाल धागे में रुद्राक्ष अपने गले में धारण करना अति शुभकारी माना गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *