13 जुलाई 2025 : हरियाणा में CET 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने एक महत्वपूर्ण संदेश जारी किया है। यह संदेश उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से साझा किया। हिम्मत सिंह ने सभी परीक्षार्थियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई संस्था या व्यक्ति CET परीक्षा पास कराने, पेपर में नकल करवाने, या भर्ती प्रक्रिया में चयन सुनिश्चित करने के नाम पर आपसे रिश्वत की मांग करता है या किसी भी प्रकार का प्रलोभन देता है, तो उसके बहकावे में न आएं। ऐसे मामलों की तुरंत सूचना आयोग को दें।
पहचान रहेगी गोपनीय
उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसे मामलों की जानकारी देने वाले उम्मीदवारों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही, ऐसे फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
