• Fri. Dec 5th, 2025

गोहाना में डीजे विवाद ने मचाई हलचल, दो भाई घायल, 12 पर मामला दर्ज

गोहाना 31 जनवरी 2025: गोहाना के गांव बुटाना में डीजे बंद करवाने को कहने पर 2 पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में 2 सगे भाई घायल हो गए। घायलों को परिजन नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनको बीपीएस राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया। बरोदा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

डीजे बजाने को लेकर विवाद

जानकारी देते हुए बुटाना गांव के रहने वाले जोगिंद्र ने पुलिस को बताया कि अनुज और भूपेंद्र उनके घर के बाहर डीजे बजा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गेट के सामने कांच की खाली बोतल फेंक मार मारी थी। इसका शोर सुनकर वह बाहर आए और डीजे बंद करने को कहा। इसको लेकर उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। वहां उनके परिवार के कई लोग पहुंच गए और उनसे मारपीट करने लगे। वह भागने लगे तो रास्ता रोकर उनके साथ भी मारपीट की गई। शोर सुनकर उनके भाई रविंद्र  और पिता सतबीर सिंह मौके पर आए तो उनके साथ भी मारपीट की। इसमें उसे और उसके भाई को चोट आई है पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी 

12 लोगों पर मामला दर्जः ASP

 मामले की जानकारी देते हुए गोहाना के एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि डीजे बंद करवाने को कहने पर 2 पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में 2 सगे भाई घायल हो गए। उन्होंने कहा कि 12 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *