लुधियाना 24 फरवरी 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अरविन्द केजरीवाल द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने को लेकर विरोधियों द्वारा लगाई जा रही अटकलों को तो सीएम भगवंत मान ने सिरे से खारिज कर दिया है, लेकिन केजरीवाल की पंजाब के रास्ते राज्यसभा में एंट्री को लेकर चर्चा अभी भी जारी है।
यहां बताना उचित होगा कि दिल्ली में शराब घोटाले के आरोप में ई.डी. व सी.बी.आई. द्वारा केजरीवाल को मुख्यमंत्री रहते हुए गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। अब केजरीवाल मुख्यमंत्री नही रहे हैं तो दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने वाले भाजपा के नेता फिर से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दे रहे हैं। इसके मद्देनजर केजरीवाल संविधानिक पद पर बने रहना चाहते हैं क्योंकि इस तरह के व्यक्ति को गिरफ्तार करने या केस चलाने के लिए पहले संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी लेना जरूरी होता है।
इसकी वजह से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि दिल्ली की कुर्सी हाथ से जाने के बाद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद पर काबिज होने के लिए पंजाब का रुख कर सकते हैं। हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक केजरीवाल द्वारा कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही की गई है लेकिन सी.एम. मान ने स्पष्ट कर दिया है कि केजरीवाल आम आदमी पार्टी के नैशनल कन्वीनर है और उनके पंजाब में आकर मुख्यमंत्री बनने को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है लेकिन अब केजरीवाल की पंजाब के रास्ते राज्यसभा में एंट्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है, जिसे उनकी संविधानिक पद की जरूरत से जोड़कर देखा जा रहा है।
हालांकि दिल्ली में भी सभी राज्यसभा सांसद आम आदमी पार्टी के है, लेकिन उनमें से किसी से इस्तीफा देने के बाद अब दोबारा से सीट हासिल करने के लिए आप के पास दिल्ली विधानसभा में बहुमत नहीं है। इस हालात में आप के पास पंजाब में ही विकल्प है, जहां किसी राज्यसभा सांसद के इस्तीफे के बाद दोबारा आम आदमी पार्टी के सदस्य को ही जीत हासिल हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक इस तरह केजरीवाल की राज्यसभा में एंट्री के लिए एक एम.पी. को लुधियाना वेस्ट सीट पर होने वाले उप चुनाव के दौरान उम्मीदवार बनाने की पेशकश की गई है।
होर्डिंग के जरिए दावेदारी जता रहे हैं आम आदमी पार्टी के नेता
हालांकि विधानसभा के स्पीकर द्वारा विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत के एक दिन बाद ही लुधियाना वेस्ट की सीट को खाली डिक्लेयर कर दिया गया था, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा उप-चुनाव का शेडयूल जारी करना अभी बाकी है। इससे पहले ही लुधियाना वेस्ट सीट का सियासी माहौल काफी गर्मा गया है। इसमें गोगी की पत्नी को ही उप चुनाव में सबसे प्रमुख दावेदार माना जा रहा है, जो कि सियासी के साथ सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में भी हिस्सा ले रही हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के कुछ नेता होर्डिंग के जरिए लुधियाना वेस्ट की टिकट पर दावेदारी जता रहे हैं, जिनमें एक चेयरमेन के साथ नगर निगम चुनाव के दौरान टिकट मांगने वाले एक महिला व युवा भी शामिल हैं।
