• Fri. Dec 5th, 2025

दिल्ली धमाके में श्रावस्ती के दिनेश की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम

12 नवंबर 2025 : राजधानी दिल्ली में हुए बम धमाके में श्रावस्ती जिले के गनेशपुर गांव के 34 वर्षीय दिनेश मिश्रा की दर्दनाक मौत हो गई। जब उनका शव घर पहुंचा, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और परिवार के सदस्य बिलखते हुए अपने गम को बयां कर रहे थे। दिनेश मिश्रा पिछले कई सालों से दिल्ली में एक प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में काम कर रहे थे और पूरी तरह परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी। उनके पीछे पत्नी, माता-पिता और तीन छोटे बच्चे रह गए हैं। बड़ा बेटा केवल 10 साल का है और दिल्ली में पिता के साथ रहता था, जबकि दो बेटियां मां के साथ गांव में थीं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बम धमाके की खबर लगते ही परिजन ने तुरंत दिल्ली में काम कर रहे दिनेश के छोटे भाई गुड्डू मिश्रा से संपर्क किया। गुड्डू जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि दिनेश उस धमाके की चपेट में आ गए थे और उनकी मौत हो चुकी थी।

गांव में मातम: पत्नी-बच्चे और माता-पिता रो-रोकर बेहाल
बताया जा रहा है कि गांव में उनके घर पहुंचते ही मातम का माहौल बन गया। पत्नी बेसुध होकर गिर पड़ी, माता-पिता और बच्चे रो-रोकर बेहाल थे। हाल ही में दिनेश अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने घर आए थे और कुछ दिन परिवार के साथ बिताने के बाद वापस दिल्ली लौट गए थे। उन्होंने जाते समय पत्नी से कहा था कि जल्द ही लौटकर आऊंगा, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह उनकी आखिरी दीपावली होगी।

परिवार आर्थिक और भावनात्मक संकट में, ग्रामीण मांग रहे मदद और सरकारी नौकरी
दिनेश के पिता किसान हैं और अब परिवार पूरी तरह से आर्थिक और भावनात्मक रूप से सहारा खो चुका है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देने की मांग की है, ताकि परिवार को जीवन चलाने में मदद मिल सके। गांव में उनके घर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है, और सभी इस दर्दनाक घटना से व्यथित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *