पंजाब 06 अक्टूबर 2025 : मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड के बाद अब साउथ में एंट्री कर ली है। दिलजीत दोसांझ ने चर्चित फिल्म कांतारा चैप्टर-1 से एंट्री करते हुए इसमें गाना गाया है। होम्बले फिल्म्स की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ आखिरकार बड़े पर्दे पर आ ही गई है और सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है।

यह पहले से ही साल की सबसे बड़ी फिल्म कही जा रही है, जिसने रिकॉर्ड तोड़ते हुए और नए मानक स्थापित करते हुए, दर्शकों, मशहूर हस्तियों और मीडिया से भरपूर प्यार हासिल किया है। “रिबेल” गाना गाने वाले मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने गाने की शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर करके अपना प्यार और उत्साह जाहिर किया है।

दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया पर ‘रिबेल’ गाने की कुछ BTS तस्वीरें शेयर की हैं। इस दौरान गायक दिलजीत कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके इस नए लुक लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने कांतारा चैप्टर-1 में गाने ‘रेबेल’ को अपनी आवाज दी है।

आपको बता दें कि, यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी में रिलीज हुई। यह अपनी सांस्कृतिक जड़ों के प्रति सच्ची रहते हुए विभिन्न भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंचेगी। 4 दिन में ये फिल्म 200 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।



