पंजाब 24 सितम्बर 2024 : पंजाबी सिंगर दिलजीत दौसांझ इन दिनों देश-विदेश की सुर्खियों में छाए हुए है। हाल ही में दिलजीत के शो की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह एक छोटे फैन पर प्यार लुटाते हुए नजर आए।
वायरल वीडियो में दिलजीत एक छोटे फैन को स्टेज पर बुलाते है। ये बच्चा रू-ब-रू दिलजीत जैसे ड्रैसअप होकर स्टेज पर पहुंचा था। गायक ने बच्चे की तारीफ कर उसके साथ डांस किया, बातचीत की तो उसके माता-पिता द्वारा बच्चे को पंजाबी सिखाने के लिए बधाई दी गई। गायक ने अपने एक छोटे फैन को बूट भी गिफ्ट किए और उसका हौंसला बढ़ाया। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है और कमैंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
