• Fri. Dec 5th, 2025

शहर में आज बढ़ेगी मुश्किल, इन क्षेत्रों में रहेगा लंबा पावर कट

करतारपुर 29 नवंबर 2025 पावरकाम सब-डिवीजन करतारपुर नंबर 1 के असिस्टैंट इंजीनियर ऑप्रेशन्स की तरफ से जारी प्रैस नोट के अनुसार, बिजली उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि शनिवार, 29 नवम्बर को 220 के.वी. सब-स्टेशन करतारपुर और यहां से चलने वाले 11 के.वी. फर्नीचर बाजार फीडर और 11 के.वी. फीडर की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

इसकी वजह से इन लाइनों से चलने वाले इलाकों जैसे जी.टी. रोड, फर्नीचर बाजार, कमेटी बाजार, विश्वकर्मा मार्कीट, मोहल्ला सूरियां, भुलल्थ रोड, लुहौरा मोहल्ला, ऋषि नगर, चरखड़ी मोहल्ला, भाई भारा मोहल्ला और जंग-ए-आजादी मैमोरियल इत्यादि में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

इसी तरह पावरकॉम करतारपुर सब-डिवीजन नंबर 2 की तरफ से जारी प्रैस नोट के मुताबिक, 220 के.वी. सब-स्टेशन करतारपुर की जरूरी मुरम्मत की वजह से यहां से चलने वाले 11 के.वी. यू.पी.एस. काहलवां फीडर, 11 के.वी. सूरानुस्सी फीडर बंद रहेंगे।

इस वजह से इन लाइनों से चलने वाले इलाके जैसे गांव काहलवां, जल्ला सिंह, भतीजा, माडी हरनिया नवां पिंड, नुस्सी, बिधिपुर वगैरह की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक और इंडस्ट्रीयल एरिया की सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *