• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब से बाहर जाने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ीं

जालंधर 15 अगस्त 2025 : पनबस-पी.आर.टी.सी. ठेका यूनियन की हड़ताल के पहले दिन यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं विभाग को 3 करोड़ से अधिक का ट्रांजैक्शन लॉस उठाना पड़ा। बारिश के बीच हो रही इस हड़ताल के चलते 7800 से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर रहे जिससे 3000 के करीब सरकारी बसों का चक्का जाम रहा।

वहीं, यूनियन द्वारा 15 अगस्त को भी बसों का परिचालन बंद रखने की बात कही गई है और आजादी के राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। वहीं, यूनियन का कहना है कि कल होने वाली मीटिंग में अगला फैसला लिया जाएगा और हड़ताल आगे भी बढ़ाई जा सकती है। वहीं, पंजाब के विभिन्न शहरों के बस अड्डों से चलने वाली सरकारी बसों के 3500 से अधिक टाइम मिस हुए व यात्री अपने रूट की बसों के लिए इधर-उधर भटकते रहे। पंजाब के भीतर के लिए प्राइवेट बसों में जाने वाले यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ी क्योंकि बसों में रश बेहद अधिक रहा। वहीं, पंजाब से बाहर जाने वाले यात्रियों को दूसरे राज्यों की बसों पर निर्भर होना पड़ा।

पनबस व पी.आर.टी.सी. ठेका कर्मचारी यूनियन का दो-टूक कहना है कि उनकी मांगों को पूरा न किया गया तो प्रदर्शन तेज होगा। यूनियन नेताओं द्वारा डिपो-2 व डिपो-1 के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इस मौके डिपो प्रधान सतपाल सिंह सत्ता, चानण सिंह, बिक्रमजीत सिंह बिक्का ने कहा कि सरकार की मनमानी को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *