पंजाब 26 सितम्बर 2024 : बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह आजकल सुर्खियों में है। दरअसल, पिछले दिनों ऐसी अफवाहें सामने आ रही थी कि वे तलाक लेने जा रहे हैं लेकिन अब इस पूरे मामले में रोहनप्रीत ने चुप्पी तोड़ते हुए इसका असल सच बताया है।
एक इंटरव्यू में रोहनप्रीत सिंह साफ कर दिया है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक है । तलाक की खबरें सिर्फ अफवाहें हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है। मुझे लगता है कि ऐसी बातें आपको एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देनी चाहिए, या तो आप सुनो ही मत, रूमर्स तो रूमर्स ही हैं, वो सच नही होते, वो तो बस बनाई गई बातें हैं। कल कोई कुछ कहेगा, परसो कोई कुछ बोलेगा, तो उसे आपको अपने पर्सनल रिश्ते पर असर नहीं होने देना चाहिए।”
बता दें कि साल 2020 नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में आनंद कराज सेरेमनी में शादी की थी। कपल की शादी को 4 साल होने वाले हैं।
